Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब कांग्रेस भवन में पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पंजाब कांग्रेस भवन में पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 17 फरवरी (वार्ता) पंजाब कांग्रेस भवन में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब की चार बहादुर जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई।

पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए कुर्बान हुए इन जवानों की शहादत पर पूरे मुल्क को गर्व है तथा इन जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए पूरा राष्ट्र एकजुट है व मानवता के दुश्मन आतंकवाद को मुंह की खानी पड़ेगी।

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पंजाब से चार जवान थे। इनमें मोगा जिले के जैमल सिंह, रूप नगर के कुलविंदर सिंह, तरनतारन के सुखजिंदर सिंह व गुरदासपुर के मनिंदर सिंह शामिल हैं।

श्री जाखड़ ने कहा कि पूरा राष्ट्र इन शहीदों के साथ खड़ा है व पंजाब सरकार द्वारा इनके परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

image