Friday, Mar 29 2024 | Time 19:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


युवा नशे से दूर रहें, नशे से आतंकवाद के हाथ होते हैं मजबूत: मोदी

हिसार, 19 फरवरी(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुये आज कहा कि नशा न केवल उन्हें शारीरिक और मानसिक बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर कर देता है और वे जाने अनजाने में देशद्रोही ताकतों का सहयोग भी करने लगते हैं।
श्री मोदी ने हरियाणा में यहां गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित ‘ड्रग-फ्री इंडिया’अभियान कार्यक्रम को टेली-कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से इंसान शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से खोखला हो जाता है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी मौजूद थे जिन्हें विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नशे की खपत होने से आतंकवादियों के हाथ मजबूत होते हैं। नशा तस्करी से आने वाला पैसा देशद्रोही और असामाजिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमा पार से नशा तस्करी और इसका कारोबार को रोकने के लिए वर्ष 2018 से राष्ट्रीय कार्ययोजना शुरू की है। इसके अलावा नशा मुक्ति के विरुद्घ विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के आदी लोगों को अपराधी की तरह न देखें और उनके प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उन्हें नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर श्री खट्टर ने कहा कि राज्य में नशे के कारोबार और इसके नेटवर्क को तोड़ने के लिये कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सरकार ने एक विशेष कार्यबल का गठन किया है जिसके माध्यम से नशा कारोबारियों और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 61 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं जिनमें गत वर्ष 25 हजार युवाओं को नशे की लत से मुक्ति दिलाई गई है। प्रदेश में अनेक गैर सरकारी संगठन और स्वयं सेवी संस्थाएं भी इस कार्य में लगी हुई हैं जिनका योगदान सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में ऐसा माहौल बनाना होगा कि गलत रास्ते पर चलने वाले युवाओं को सही रास्ते पर लाया जा सके। उन्होंने श्री श्री रविशंकर द्वारा इस प्रकार के अभियान का आगाज करने की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि युवा जागेगा तो नशा भागेगा तथा नशा न करुंगा-न करने दूंगा का सभी को संकल्प लेना चाहिए।
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के लगभग तीन करोड़ लोग नशे के कारण होने वाले डिस्ऑर्डर की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि भारत में नशे के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्घि दर्ज की गई है। उन्होंने इस सम्बंध में पंजाब-हरियाणा की स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को सुबह सात से आठ बजे तक देश के हर शहर में सब मिलकर नशा मुक्ति मार्च निकालेंगे।
रमेश 2026वार्ता
More News
हिमाचल में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान, सात परिवार हुए बेघर

हिमाचल में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान, सात परिवार हुए बेघर

29 Mar 2024 | 6:48 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जिला में उपमंडल रोहड़ू के अंतर्गत आते नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरोंथा के बरेष्टू गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई जिसके कारण सात परिवार बेघर हो गए।

see more..
हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल: बिंदल

हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल: बिंदल

29 Mar 2024 | 6:45 PM

ऊना, 29 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम जारी है, 43 विधायकों वाली कांग्रेस, आज 34 पर पहुंच गई है जो बहुत बड़ी बात है। यह केवल मात्र इसलिए संभव हुआ हैं क्योंकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार में घुटन का माहौल है।

see more..
मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

29 Mar 2024 | 6:40 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोदी-सरकार देश को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिश रच रही है।

see more..
हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पूरी

हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच पूरी

29 Mar 2024 | 6:33 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 संस्थानों और 105 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनमें उक्त संस्थानों के मालिक, उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला के कर्मी, बैंक अधिकारी और अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

see more..
image