Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीआईएमटी के कश्मीरी छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

फतेहगढ़ साहिब, 19 फरवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले, जिसमें केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गये थे, के बाद विभिन्न जगहों से कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित करने की खबरों के बीच आज पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित पंजाब प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (पीआईएमटी) के कुछ कश्मीरी छात्रों ने प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की और सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई।
वीडियो वायरल होने के बाद मीडियाकर्मी संस्थान पहुंचे। कुछ गैर-कश्मीरी छात्रों ने आरोप को गलत बताया। इस बीच गैर सरकारी संगठन सत्कार कमेटी के सदस्य गुरजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी संस्था कश्मीरी छात्रों की मदद करेगी।
पुलिस मामले जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने परसों ही कहा था कि पंजाब में छात्रों समेत कश्मीरी नागरिकों को सुरक्षा दी जायेगी।सं महेश
वार्ता
image