Friday, Apr 19 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनुसूचित जाति ,बीसी तथा बीपीएल को हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त

चंडीगढ़ , 21 फरवरी (वार्ता) पंजाब में सालाना तीन हजार यूनिट से अधिक बिजली की खपत वाले अनुसूचित जाति ,गरीबी की रेखा से नीचे वाले तथा पिछड़ी श्रेणियों के परिवारों को हर माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले के तहत पंजाब पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने विरतण के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं ।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस फैसले से 1.17 लाख घरेलू खपतकार इस स्कीम के तहत आ जायेेंगे जो उपरी सीमा लागू होने के कारण इससे बाहर चले गये थे । इससे सरकारी खजाने पर 163 करोड़ रूपये का बोझ पड़ेगा ।
ज्ञातव्य है कि मंत्रिमंडल ने इस वर्ष 31 जनवरी को एससी ,बीसी ,बीपीएल परिवारों को बिजली खपत की सालाना तीन हजार यूनिट की उपरी सीमा हटाने का फैसला किया था ।इस फैसले से 17.76 लाख परिवारों को लाभ होगा ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image