Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीईपी ने कैप्टन सरकार के खिलाफ पेश किया ‘आरोपपत्र‘

चंडीगढ़, 17 मार्च (वार्ता) पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) ने पंजाब की दो साल पुरानी कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आज ‘आरोपपत्र‘ पेश करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व किये वायदे तो पूरे नहीं किये, कल नये वायदे किये हैं
जो झूठ का पुलिंदा हैं।
पार्टी अध्यक्ष सुखपाल सिंह खेहरा के आज यहां जारी बयान के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने दो साल के ‘कुशासन‘ को सही ठहराने के लिए सिर्फ शब्दों की जादूगरी और आंकड़ों से खिलवाड़ किया है और यह ‘कला‘ उन्हें बादल परिवार से विरासत में मिली है।
श्री खेहरा के ‘आरोपपत्र‘ में किसान कर्ज माफी, नशे पर नियंत्रण, हर घर राेजगार, भ्रष्टाचार के खात्मे, माफिया के खात्मे जैसे वायदे पूरे करने में विफल रहने, दलितों, पिछड़े व कमजोर वर्गों को छलने, शिरोमणि अकाली दल के साथ ‘दोस्ताना मैच‘ खेलने समेत पंद्रह से ज्यादा ‘आरोप‘ लगाये हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह सजग हों और ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व पक्षपात‘ के लिये जानी जाने वाली पार्टी व नेता को सत्ता सौंपने की अपनी ‘भयंकर भूल‘ को सुधारें।
महेश
वार्ता
image