Friday, Mar 29 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धरनारत चार किसानों ने दी सलफास खाने की धमकी

संगरूर ,25 मार्च (वार्ता) पंजाब में बकाये की मांग को लेकर पिछले करीब एक माह से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों में से चार ने आज धूरी चीनी मिल के सामने एसडीएम कार्यालय की छत पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी ।
वे अपने साथ सलफास की गोलियां तथा पैट्रोल की बोतलें लिये हुये थे । उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे आत्मदाह कर लेंगे । वे सात मार्च से गन्ने के बकाये की मांग को लेकर धरने पर हैं तथा कोई उनकी सुध नहीं ले रहा । ऐसे में हमारी सहनशक्ति जवाब दे गयी है । सरकार का वादा किया था कि वे गन्ने का बकाया दे देंगे लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं मिला ।
धरने में भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल )तथा राजेवाल सहित पांच किसान संगठन भाग ले रहे हैं । कुछ किसानों ने तो आज भूख हड़ताल शुरू कर दी । उन्होंने मांग पूरी होने तक भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी । किसानों के प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ ।
सं शर्मा विक्रम
वार्ता
image