Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आबकारी इंस्पेक्टर चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू

चंडीगढ़, 25 मार्च (वार्ता) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मुक्तसर जिले के गिदड़बाहा में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर दीप दीदार सिंह को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों काबू किया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि उक्त इंस्पेक्टर को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह की शिकायत पर काबू किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शराब का ठेकेदार है और आबकारी इंस्पेक्टर दीप दीदार उसे धमका कर उससे साठ हजार रुपए की रिश्वत माँग रहा है। उक्त इंस्पेक्टर को बीस हजार रुपए की पहली किश्त के तौर पर अदा किये जा चुके हैं।
ब्यूरो की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर को दूसरी किश्त के 40हजार रुपए लेते हुये पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त दोषी के विरुद्ध फिऱोज़पुर स्थित ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image