Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमरिंदर ने ड्रग एवं फूड केमीकल लैब की महिला अधिकारी की हत्या की जांच के निर्देश

अमरिंदर ने ड्रग एवं फूड केमीकल लैब की महिला अधिकारी की हत्या की जांच के निर्देश

चंडीगढ़ , 29 मार्च (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के पुलिस प्रमुख को खरड की ड्रग एवं फूड केमीकल लैब की लाइसेंसिंग आथारिटी में तैनात नेहा शौरी की हत्या की शीघ्र जांच कराने के निर्देश दिये हैं ।

उन्होंने हत्या पर चिंता जताते हुये मामले की जल्द जांच कराकर मामले की सच्चाई सामने लाने तथा दोषियों को कड़ी सजा देने को कहा है । उन्होंने कहा कि किसी को जांच में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।

ज्ञातव्य है कि नेहा की आज दोपहर मोरिंडा के बलविंदर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हत्या कर दी । अभियुक्त महिला के कार्यालय में गया तथा गोली मारकर हत्या कर दी । अपराध करने के बाद उसने भागने की कोशिश की तथा पकड़े जाने पर खुद को गोली मार ली ।

डीएसपी खरड के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गये तथा अभियुक्त को हिरासत में ले पीजीआई इलाज के लिये भेज दिया ।

image