Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नारनौल का पारा 38 डिग्री के पार ,हरियाणा के दक्षिणी भाग में लू के आसार

चंडीगढ़ ,01 अप्रैल (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मौसम के करवट बदलते ही गर्मी शुरू हो गयी है तथा नारनौल का अधिकतम तापमान 38 डिग्री को पार कर गया जिससे क्षेत्र में कहीं कहीं लू के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चार दिनों तक माैसम खुश्क रहने के आसार हैं । अगले दो दिनों में हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में लू चलने के आसार हैं । नारनौल का तापमान 38 डिग्री ,हिसार का पारा आज 35 डिग्री तो पार कर गया । सुबह से धूप तेज होने के कारण मौसम गर्म रहा तथा चंडीगढ़ ,करनाल ,अमृतसर तथा जम्मू का पारा क्रमश: 31 डिग्री ,बठिंडा 33 डिग्री , भिवानी 34 डिग्री , रोहतक 32 डिग्री रहा ।
लुधियाना ,पटियाला ,अंबाला का पारा 32 डिग्री , दिल्ली 33 डिग्री , श्रीनगर 23 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में मौसम गर्माने लगा है । शिमला 22 डिग्री , सुंदरनगर 30 डिग्री ,कांगडा 29 डिग्री ,उना 32 डिग्री,धर्मशाला 22 डिग्री , भुंतर 28 डिग्री , नाहन 29 डिग्र्री ,सोलन 26 डिग्री तथा कल्पा 18 डिग्री पहुंच गया है । पहाड़ों के और तपने की संभावना है ।
शर्मा
वार्ता

टियाला
image