Friday, Mar 29 2024 | Time 18:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से किया नाइजीरियाई नशा तस्कर गिरफ्तार

सोलन, 02 अप्रैल(वार्ता) हिमाचल प्रदेश में यहां की एक अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाईजीरियाई नागरिक मॉविन अमाडे को आज तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने यहा जानकारी देते हुये बताया कि अमाडे को सोलन जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस स्थानीय नशा तस्कर धर्मपुर के सनावर निवासी नितिन शर्मा की गत 28 मार्च को गिरफ्तारी के बाद उसकी कॉल डिटेल के आधार पर कार्रवाई करते हुये अमाडे तक पहुंची। शर्मा से पुलिस ने हाल ही में 30.1 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। अदालत से उसे रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की गई तो तस्करी के नेटवर्क में नाईजीरियाई नागरिक नागरिक की संलिप्तता सामने आई। शर्मा एक निजी स्कूल में गणित का अध्यापक था।
सं.रमेश1952वार्ता
image