Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में चुनावों के दौरान भारी मात्रा में नकदी, शराब और मादक पदार्थ बरामद

चंडीगढ़, 08 अप्रैल(वार्ता) हरियाणा पुलिस ने राज्य में लोकसभा चुनावों के दौरान अब तक भारी में मात्रा में नकदी, नकली नोट, तस्करी की 2,35,515 बोतल शराब और लगभग 1983.7 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किये हैं।
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस ने राज्य में विभिन्न स्थानों से अब तक 1,40,290 बोतल देसी, 64,867 बोतल अंग्र्रेजी और 11792 बोतल अन्य शराब और 18,566 बोतल बीयर जब्त की हैं।

इसके अलावा पुलिस टीमों ने लगभग नौ क्विंटल गांजा, साढ़े छह क्विंटल चूरा पोस्त, 1.710 ग्राम हेरोईन, 14 किलो अफीम, 302 ग्राम स्मैक, 7.7 किग्रा चरस, 1. 8 किग्रा सुल्फा, 3.85 क्विंटल हरी अफीम और 17 किलो कोकीन डोडा जब्त किया गया है।
श्री विर्क के अनुसार पुलिस टीमों ने इस दौरान 76,17,370 रुपये की नकदी, 11,700 रुपये के नकली नोट, दस क्विंटल लाहन, 1200 नशे कैप्स्यूल, 16,584 नशे की गोलियां और 18 बोतल सिरप भी बरामद किया गया है। इन बरामदगियों के सम्बंध में अब तक 356 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्हाेंने कहा कि चुनावों को प्रभावित करने वाली हर गतिविधि के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। राज्य में 12 मई को चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और राज्य में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अब तक 73,096 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए हैं।
रमेश2052वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image