Friday, Mar 29 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भ्रष्टाचार के आरोप में थाना अधिकारी गिरफ्तार

अमृतसर, 12 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने अजनाला थाने के प्रभारी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से घूस के पांच लाख रुपये बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमपाल सिंह गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि अजनाला थाने में दीपक कुमार निवासी मोहल्ला पटवारियां वाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मनजिंदर सिंह ने दीपक कुमार से 13 हजार नशीली गोलियां, दो हजार नशीले टीके और एक सौ बोतल नशीला पेय पदार्थ बरामद किया था। मामले की जांच दौरान मनजिंदर सिंह ने दीपक कुमार के भाई धीरज कुमार से 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। धीरज कुमार ने सात लाख रुपये दे दिए थे जबकि बाकी के तीन लाख रुपये देने के लिए दबाव बनाने पर धीरज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
श्री गांधी ने बताया कि धीरज कुमार की शिकायत पर मनजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर रिश्वत के पांच लाख रुपये बरामद कर लिए गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image