Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान अंधड़ तथा ओलावृष्टि के आसार

क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान अंधड़ तथा ओलावृष्टि के आसार

चंडीगढ़ ,15 अप्रैल (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आज से अगले अड़तालीस घंटों के दौरान कहीं कहीं हल्की बारिश या मेघगर्जन के साथ अंधड और ओले गिरने की संभावना है ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं । कहीं कहीं अंधड़ या ओलावृष्टि के आसार हैं । आज क्षेत्र में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई तथा पारा 37 से 40 डिग्री तक पहुंच गया । शहर में पारा 37 डिग्री , अंबाला , करनाल ,नारनौल ,पटियाला और भिवानी का पारा क्रमश: 39 डिग्री ,रोहतक 38 डिग्री रहा ।

अमृतसर 36 डिग्री , पठानकोट ,लुधियाना तथा हलवारा का पारा 37 डिग्री , आदमपुर 36 डिग्री , बठिंडा 38 डिग्री ,दिल्ली 40 डिग्री ,जम्मू 37 डिग्री और श्रीनगर 22 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में मनाली का पारा 25 डिग्री , शिमला 26 डिग्री , उना 37 डिग्री , सोलन 31 डिग्री , कल्पा 22 डिग्री , कांगडा 34 डिग्री , सुंदरनगर 34 डिग्री , धर्मशाला 30 डिग्री आैर भुंतर का पारा 32 डिग्री रहा । राज्य में मौसम के करवट लेने की संभावना है 

image