Friday, Apr 19 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गहरी खाई में टैंपो गिरने से वन रक्षक की मौत

शिमला, 17 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के गोहर उपमंडल स्थित केलोधार के पास कल रात एक टैंपो के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार वन रक्षक की मौत हो गई ।
वन रक्षक की पहचान हरीश कुमार के रूप में की गई है । वह अपने घर से केलोधार जा रहा था । हरीश रिटायर्ड फौजी होने के बावजूद वन विभाग में बतौर वन रक्षक अपनी सेवाएं दे रहा था। उसकी पोस्टिंग केलोधार बीट में थी। सुबह इस घटना का पता तब चला जब सड़क से गाड़ी गिरने से निशान दिखाई दिए। लोगों ने इसकी सूचना थरजून पंचायत की प्रधान जबना चैहान को दी।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई शुरू कर दी। शव सड़क से 300 मीटर गहरी खाई से निकाल लिया है । बारिश के कारण इस काम में दिक्कत आ रही थी । डीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
सं शर्मा
वार्ता
image