Friday, Mar 29 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आंधी ,ओले तथा बारिश ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी

चंडीगढ़ ,18 अप्रैल (वार्ता)पिछले दो दिनों में पश्चिमोत्तर क्षेत्र में आंधी ,बारिश ,ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ जिससे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया ।
मौसम केन्द्र के अनुसार आज कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है और उसके बाद मौसम खुश्क रहने की संभावना है । पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर आंधी के साथ बारिश हुई और रही सही कसर ओलावृष्टि ने पूरी कर
दी । लाखों हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल बिछी हुई है । मंडियों में गेहूं की बोरियां भीग गयी हैं । हरियाणा में भी हालात पंजाब जैसे हैं । हिमाचल प्रदेश में भी गेहूं की फसल खराब हो गयी । ओले तथा आंधी के कारण फलों का बौर झड़ गया। बागवानों को काफी नुकसान हुआ है ।
चंडीगढ़ में 22 मिमी , अंबाला 26 मिमी , हिसार तीन मिमी , नारनौल 14 मिमी , रोहतक आठ मिमी , भिवानी दो मिमी , सिरसा 23 मिमी , अमृतसर दो मिमी, लुधियाना 26 मिमी , पटियाला 38 मिमी ,आदमपुर 20 मिमी ,हलवारा 18 मिमी , गुरदासपुर 10 मिमी ,बल्लोवाल 10 मिमी , दिल्ली एक मिमी , श्रीनगर एक मिमी , जम्मू 10 मिमी सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई । जिससे पारे में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई ।
हिमाचल प्रदेश में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश तथा कहीं -कहीं ओलावृष्टि हुई जिससे बागवानों तथा किसानों को काफी नुकसान हुआ है । भुंतर में 20 मिमी, शिमला 15 मिमी , मनाली 18 मिमी , सोलन 11 मिमी, सुंदरनगर 13 मिमी , धर्मशाला 40 मिमी , कांगडा 42 मिमी,नाहन 32 मिमी , उना छह मिमी सहित अनेक स्थानों पर वर्षा हुई । राज्य में कड़ाके की ठंड रही । अगले चौबीस घंटों में मौसम खुश्क रहने के आसार हैं ।
शर्मा विजय
वार्ता
image