Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विकास के बूते भाजपा को मिल रहा है जोरदार समर्थन: मनोहर लाल

गोहाना (सोनीपत), 18 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकास कार्यों के कारण पार्टी को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जोरदार समर्थन मिल रहा है। राज्य में 12 मई को होने वाला मतदान विपक्ष का सफाया कर देगा।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले श्री मनोहर लाल ने आज सोनीपत के उपमंडल गोहाना में ‘कनेक्ट टू पीपल कैंपेन’ के तहत रोड शो किया। सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारी संगठनों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट किए।
मुख्यमंत्री के रोड शो का आगाज करीब सवा पांच बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक (फव्वारा चौक) से शुरू हुआ। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, निवर्तमान सांसद एवं आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर नांदल, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग चेयरमेन रामचन्द्र जांगड़ा, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी के साथ खुली जीप पर सवार मुख्यमंत्री शहर के बाजार, मार्केट, मुख्य मार्गों से गुजरे। देर शाम तक चले रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगियों के साथ सिविल रोड, समता चौक, बरोदा रोड काठ मंडी, अग्रसेन चौक, नगर परिषद कार्यालय, छोटूराम चौक, शहीद चौक, देवीलाल चौक, मुगलपुरा
होते हुए टीटू धर्मशाला में रोड शो का समापन किया। क्षेत्र के मुख्य मार्ग तोरण द्वार, बैनर, होर्डिंग्स से अटे पड़े थे।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए एक बार फिर श्री नरेन्द्र मोदी का अाना जरूरी है। उन्होंने कहा देश के लिए हम अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार हैं। आज पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है। विपक्ष मोदी लहर में होश खो बैठा है और उल जलूल बयानबाजी पर उतर आया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा भाजपा देश के विकास और जनता की भलाई के लिए काम कर रही है और यह सिलसिला आगे और भी तेज गति से से जारी रहेगा।
सं. उप्रेती
वार्ता
image