Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएमएस के 284 करोड़ जारी न करने पर पंजाब सरकार की चुनाव आयोग से शिकायत

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से पंजाब सरकार के खिलाफ अनुसूचित जाति के 284 करोड़ रुपये वितरित न करने को लेकर शिकायत की।
शिअद के यहां जारी बयान के अनुसार चुनाव आयोग को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) के लिए 284 करोड़ रुपये मार्च में जारी किये थे पर प्रदेश सरकार ने यह रकम वितरित नहीं की।
शिअद ने आरोप लगाया है कि इस कारण दलित छात्रों को कॉलेजों के दीक्षांत समारोहों में नहीं बुलाया जा रहा है। बयान में यह भी आरोप लगाया गया है कि पंजाब विश्वविद्यालय ने अनुसूचित जाति व जनजाति के दो हजार छात्रों की डिग्रियां रख लीं क्योंकि सरकार ने छात्रों की फीस का भुगतान नहीं किया।
शिअद ने प्रदेश सरकार पर केंद्र से मिली राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
महेश विक्रम
वार्ता
image