Friday, Mar 29 2024 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुम्मा में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमला, 20 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चैपाल उपमंडल अंतर्गत गुम्मा में शनिवार तड़के एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
पुलिस ने बताया कि दुकान में आग लगने का प्रथमद्रष्टया कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग सुबह लगभग पांच बजे लगी। लोगों ने अपने घरों की टंकियों से पानी लाकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान और इसमें रखा सामान पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि आग के साथ लगती दुकानों तक फैसले से पहले ही इस पर काबू पा लिया गया। दुकान मालिक बुद्धि सिंह के अनुसार आग के कारण कम से कम दस लाख रूपये रूपये का नुकान होने का अनुमान है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
सं.रमेश1554वार्ता
image