Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश में पहले दिन तीन नामांकन दायर

शिमला, 22 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिये 19 मई को होने वाले चुनावों के लिये नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन आज तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
राज्य की सबसे हॉट सीट मानी जा रही मंडी लोकसभा सीट से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शिवलाल ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शिवलाल ने अपने समर्थकों के साथ जलूस की शक्ल में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। वहीं इसी सीट से आजाद प्रत्याशी गुमान सिंह ने नामांकन भरा। शिमला संसदीय क्षेत्र से रवि(39) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त देवेश कुमार ने बताया कि कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला जिला उपायुक्तों को जिला मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके पास 22 से 29 अप्रैल तक पूर्वाहन 11 बजे से सायं तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। तीस अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो मई तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 मई को तथा 23 मई को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाएंगे।
सं.रमेश1719वार्ता
image