Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश में अब तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे

शिमला, 24 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा सीटों के लिये नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन आज चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे। इसके साथ राज्य में गत 22 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की कुल संख्या 15 हो गई है।
राज्य चुनाव कार्यालय के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के निवर्तमान सांसद राम स्वरूप शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के सेस राम, शिमला संसदीय सीट से श्री धर्मेन्द्र ने बतौर निर्दलीय तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से संजीव गुलेरिया बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है। तीस अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो मई तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे। मतदान 19 मई को होगा तथा मतगणना 23 मई को होगी।
रमेश1813वार्ता
image