Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले चौबीस घंटों में अंधड, गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार

अगले चौबीस घंटों में अंधड, गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार

चंडीगढ़ , 24 अप्रैल (वार्ता) चंडीगढ़ तथा इसके आसपास पंजाब और हरियाणा के इलाकों में आज शाम काले बादलों ने अचानक डेरा डाल लिया लेकिन तेेज हवा उसे उड़ा कर ले गयी जिसके बाद बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र मेेंं पैंतालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवायें चलने , गर्जन और हल्की बारिश के आसार हैं । क्षेत्र में आंशिक बादल छाये रहेंगे । दिन में बादल छाये रहने से क्षेत्र में गर्मी रही लेकिन शाम को मौसम की तब्दीली से गर्मी से कुछ राहत मिली तथा तेज हवायें चलती रहीं ।

नारनौल सबसे अधिक गर्म स्थान दर्ज किया गया । हिसार , भिवानी तथा सिरसा का पारा क्रमश: 42 डिग्री , रोहतक 41 डिग्री , अंबाला 39 डिग्री तथा शहर का पारा 38 डिग्री रहा । अमृतसर 38 डिग्री , लुधियाना 40 डिग्री , पटियाला 39 डिग्री , हलवारा 39 डिग्री , बठिंडा 41 डिग्री ,श्रीनगर 18 डिग्री , जम्मू 35 डिग्री रहा ।

हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा 26 डिग्री , मनाली 24 डिग्री , उना 40 डिग्री , सोलन 30 डिग्री , कल्पा 21 डिग्री , भुंतर 32 डिग्री , धर्मशाला 27 डिग्री , सुंदरनगर तथा कांगडा का पारा 34 डिग्री रहा 1

image