Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बीआरटीएस बसों में मुफ्त यात्रा होगी 27 अप्रैल से बंद

अमृतसर, 24 अप्रैल ( वार्ता) अमृतसर में शहरी बस सेवा बीआरटीएस की बसों में यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा 27 अप्रैल से बंद की जा रही है। स्कूल विद्यार्थियों को यह सुविधा हालांकि जारी रहेगी।
परिवहन विभाग के मुख्य सचिव के. शिवा प्रसाद ने बुधवार को बताया कि 28 अप्रैल से बीआरटीएस बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को किराया चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों को यह सुविधा मुफ्त जबकि कालेज के विद्यार्थियों को किराया में 66 फीसदी की रियायत दी जाएगी। यात्रा के लिये दैनिक पास 50 रूपये में उपलव्घ होगा।
श्री प्रसाद ने बताया कि आम लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाऐ जाएंगे। स्मार्ट कार्ड पर किराया में 20 फीसदी की रियायत दी जाएगी।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image