Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर संसदीय में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

जालंधर संसदीय में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

जालंधर, 30 अप्रैल (वार्ता) जालंधर संसदीय क्षेत्र के लिए दाखिल किये गये कन पनामांत्राें की जांच के बाद अब छह निर्दलीय सहित कुछ 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 19 मई को होने वाले आम चुनाव के लिए कुल 24 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से जांच दौरान पांच नामांकन पत्र रद्द पाये गए। उन्होंने बताया कि अब कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच यहां आम चुनाव पर्यवेक्षक और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय कक्ष में आयोजित की गई थी। जांच के दौरान जालंधर लोकसभा सीट के लिए आम चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों और उनके दस्तावेजों की जाँच की गई।

श्री शर्मा ने बताया कि अब चौधरी संतोख सिंह (कांग्रेस), डॉ. चरणजीत सिंह अटवाल (शिरोमणि अकाली दल), जस्टिस जोरा सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री बलविंदर कुमार (बहुजन समाज पार्टी), श्रीमती उर्मिला (अम्बेडकर राष्ट्रीय कांग्रेस), श्री सुभाष गोरिया (शिवसेना), श्री हरी मित्तर (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), श्री गुरुपाल सिंह (भारत प्रभात पार्टी), श्री जगन नाथ बाजवा (हम भारती पार्टी), श्री तारा सिंह (बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर), श्री प्रकाश चंद जस्सल (भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (ए), श्री बलजिंदर सोढ़ी (राष्ट्रवादी न्याय पार्टी), श्री रमेश लाल (बहुजन मुक्ति पार्टी) और निर्दलीय श्री उपकार सिंह, श्री अमरीश कुमार, स्वामी नित्या आनंद, श्री सुखदेव सिंह, श्री कश्मीर सिंह और श्री नीतू चुनाव मैदान में हैं।

श्री शर्मा ने बताया नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दो मई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 मई को होगा और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंग

More News
मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन

मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन

18 Apr 2024 | 6:10 PM

शिमला, 18 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की उपस्थिति में मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन गुरुवार को यहाँ उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई।

see more..
इनेलो ने अंबाला से गुरप्रीत सिंह को बनाया पार्टी उम्मीदवार

इनेलो ने अंबाला से गुरप्रीत सिंह को बनाया पार्टी उम्मीदवार

18 Apr 2024 | 6:07 PM

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (वार्ता) इंडियन नेशनल लोकदल ( इनेलो) ने वीरवार को अंबाला लोकसभा से सरदार गुरप्रीत सिंह (28) को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

see more..
image