Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजलीकर्मियों को दिया जाये ‘रिस्क अलाउंस‘

फरीदाबाद, 03 मई (वार्ता) हरियाणा में आज सुरक्षा कार्यशाला दिवस मनाते हुए बिजली कर्मचारियों को ‘रिस्क अलाउंस‘ दिये जाने की मांग की गई।
यहां 220 केवी पल्ला पॉवर हाउस के प्राँगण में आयोजित किये गये कार्यक्रम में एचएसईबी वर्कर बिजली कर्मचारी यूनियन के यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी समेत अन्य यूनियन नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सैंकड़ों की संख्या में बिजली दुर्घटनाओं से बिजलीकर्मियों की मौत हुई है या वह घायल हुए हैं जबकि जोखिमों से भरे इस विभाग में बिजलीकर्मियों के लिये सरकार से रिस्क अलाउंस तक नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि रिस्क एलाउंस की कर्मचारी काफी लम्बे समय से मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत एक्सग्रेशियापॉलिसी का भी कोई प्रावधान नहीं है।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई कि वह कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति सचेत रहेंगे।
कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि वह संपूर्ण सुरक्षा किट पहन कर ही बाधित लाइनों पर कार्य करने जाएं और उससे पूर्व अपने पॉवर हाऊस से परमिट अवश्य लें तथा सुनिश्चित करें कि जिस लाइन पर काम करना है वह पूरी तरह बंद हो चुकी है।
कर्मचारी नेता सुनील खटाना ने कहा कि प्रदेश में इस विभाग में कर्मचारियों का अभाव बहुत ज्यादा है और एक एक
कर्मचारी को पांच-पांच कर्मचारियों का काम करना पड़ता है।
सं महेश विजय
वार्ता
image