Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सेब उत्पादन में हिमाचल के वैश्विक लीडर बनने की क्षमता, सीआईआई देगा सुविधा

शिमला , 03 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा है कि सेब उत्पादन के क्षेत्र में राज्य में वैश्विक लीडर बनने की क्षमता है तथा इसी को ध्यान में रखते हुये सरकार ने सेब की फसल को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट पर सब्सिडी पांच करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ कर दी है ।
श्री धीमान ने यह जानकारी सेब उत्पादकता व गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से कुफरी में दूसरे एपल कनक्लेव के आयोजन के दौरान दी । उन्होंने आज कहा कि विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त विभिन्न
बागवानी विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन का काम विभिन्न चरणों में है और इसका लाभ निकट भविष्य में उत्पादकों को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय समिति भी बनायी है जिसमें फल उत्पादक, सरकार, अनुसंधान
संस्थान और उद्योग को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी राज्य में बागवानी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन और और उनके निवारण का मंच साबित होगी।
इस अवसर पर सीआईआई हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन हरीश अग्रवाल ने कहा कि हिमाचल में सेब उत्पादन के क्षेत्र में एक वैश्विक लीडर के रूप में उभरने की क्षमता है और इसीलिए प्रदेश एपल कॉन्क्लेव को राज्य के सेब उत्पादकों को कुशल, सशक्त और मजबूत बनाने के लिये आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, एलायंस एग्री टेक, कॉर्टेवा एग्रीसाइंस
आदि के कृषि विशेषज्ञों ने संबोधित किया।
डा. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी ऑफ होर्टिकल्चर एंड फॉरेस्टरी के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने भी सेब उत्पादकों को संबोधित किया। राज्य भर से करीब 275 सेब उत्पादकों ने इसमें हिस्सा लिया।
सं शर्मा
वार्ता
image