Friday, Mar 29 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोबाईल टॉवर लगवाने के नाम पर सैन्यकर्मी से ठगे पौने पांच लाख रुपये

कैथल, 07 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के कैथल में ठगों ने एक सूबेदार से उनकी पत्नी के भूखंड पर मोबाईल टॉवर लगवाने तथा नियमित किराये के रूप में आमदनी का स्रोत तैयार कर देने का लालच देकर पौने पांच लाख रुपये ठग लिये।
पुलिस ने बताया कि रिषीनगर निवासी सूबेदार वीरेंद्र सिंह की शिकायत जांच के लिए साइबर सेल को दी गई है। शिकायत के अनुसार गुजरात में तैनात सूबेदार सिंह ने इंदुस मोबाईल टॉवर इंस्टालेशन का एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा था और जनकपुरी में अपनी पत्नी के भूखंड पर मोबाईल टॉवर लगवाने का आवेदन किया था। पहले उनसे 12 अप्रैल को 9600 रुपये फीस के रूप में एक बैंक खाते में जमा करवाए गये। उसके बाद अलग-अलग कारण जैसे अनापत्ति प्रमाणपत्र आदि बताकर उनसे पैंतालीस हजार, अस्सी हजार, पचपन हजार, एक लाख बीस हजार, एक लाख पंद्रह हजार और पचास हजार रुपये जमा करवाए गये। यह सब अठारह दिन की अवधि में हुआ। उसके बाद सामने वालों ने शिकायतकर्ता का फोन उठाना बंद कर दिया। उन्हाेंने जब मिले एनओसी की कंपनी से जांच की तो वह फर्जी निकला। तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगे गये हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image