Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में बसपा उम्मीदवार के प्रचार वाहनों और लाउडस्पीकर की अनुमति रद्द

सिरसा, 08 मई(वार्ता) निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के सिरसा संसदीय लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के उम्मीदवार जनक राज अटवाल को चुनाव खर्च विवरण के निरीक्षण के सम्बंध में भेजे गये नोटिस का जवाब न देने पर उनके चुनाव प्रचार वाहनों की अनुमति रद्द की है।
यह निर्णय आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित चुनाव खर्च निगरानी कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत, चुनाव पर्यवेक्षक(खर्च) एन. वरूण, सिटी मजिस्ट्रेट जयबीर यादव, चुनाव खर्च नोडल एवं आबकारी एवं कराधान उपायुक्त सत्यबाला उपस्थित थीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार हर प्रत्याशी को अपने चुनाव खर्च का विवरण दर्ज करना होता है तथा चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के समक्ष उपस्थित होकर इसका समय-समय पर निरीक्षण कराना होता है लेकिन श्री अटवाल इसमें विफल रहे और कई नोटिस भेजे गये जिसका उन्होंने जबाव नहीं दिया। ऐसे में उनके चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और लाउडस्पीकर की अनुमति रद्द कर दी गई है।
सं. रमेश2000वार्ता
image