Friday, Mar 29 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में विशेष ज़रूरतों वाले 11528 वोटर रजिस्टर: शर्मा

जालंधर, 12 मई (वार्ता) चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार ज़िले में विशेष ज़रूरतों वाले (पी.डबल्यू.डी) व्यक्तियों को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के योग्य बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
ज़िला चुनाव अधिकारी सह जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा रविवार बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान दौरान ज़िले में 11528 विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है। उन्होंने कहा कि पी.डबल्यू.डी मतदाताओं को मतदान दौरान अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई समस्या पेश न आए, को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन की तरफ से 'पी.डबल्यो.डी. मोबाइल एप' भी जारी की गयी हैं। उन्होंने बताया कि इस एप पर कोई भी दिव्यांग वोटर मतदान दौरान वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी भी तरह की सहायता के लिए अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि ज़िला प्रशासन की ओर से दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए पोलिंग स्टेशनों पर व्हील चेयर, इन्तज़ार स्थान, हेल्प डेस्क और तुरंत वोटिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image