Friday, Apr 19 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रिटायर्ड कर्मियों की कांग्रेस को वोट न देने की अपील

चंडीगढ़, 18 मई(वार्ता) पंजाब सिविल सचिवालय सेवानिवृत्त अधिकारी संघ चंडीगढ़ ने पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ किये गए वादे पूरा न करने के विरोध में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन न करने का ऐलान करने के साथ ही स्थानीय निवासियों से भी इस मुुहिम में शामिल होने की अपील की है।
संघ के सचिव उमाकांत तिवारी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ किये गये वादे पूरा न किये जाने पर सरकारी कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है| उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिये छठे वेतनायोग की सिफारिशें लागू करने, प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने तथा मंहगाई भत्ते की लम्बित किस्तें जारी करने का वादा किया था। राज्य में कांग्रेस सरकार को आए अब लगभग दो वर्ष हो गये हैं लेकिन इन सभी वादों और घोषणाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है|
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने भी कभी भी सरकारी कर्मियों के हितों की ये बातें पंजाब की कैप्टन सरकार के समक्ष नहीं उठायी| इससे कर्मचारी/पेंशनर खुद को ठगा सा महसूस करने लगे हैं | इन झूठे वादों के चलते ही संस्था के सदस्यों ने इस बार कांग्रेस पार्टी के साथ न चलने का फैसला लिया है और शहर के अन्य निवासियों से भी इस वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन न करने की अपील की है।
रमेश1518वार्ता
image