Friday, Apr 19 2024 | Time 21:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरसों खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने चौपटा तहसील कार्यालय पर जड़ा ताला

सिरसा, 20 मई (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में सरसों की पूर्णत्या खरीद न होने व खरीदी गई सरसों के पैसे न मिलने के विरोध में आज सुबह सैकड़ों किसानों ने नाथूसरी चोपटा तहसील कार्यालय की तालाबंदी कर दी।
किसानों का नेतृत्व कर्ज निपटारा समिति के अध्यक्ष कर्ण चाड़ीवाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पहले 13 मई को खरीद करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक खरीद नहीं हुई। इसके विरोध में आज करीब 20 गांवों के किसानों ने प्रदर्शन किया। तहसीलदार से बातचीत में इन किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि बेची हुई सरसों के दाम का भुगतान नहीं हो रहा है। तहसीलदार ने किसानों को कहा कि वह उनकी बात उच्चाधिकारियों पहुंचा सकते है। भुगतान करना उनके हाथ में नहीं है।
श्री चाड़ीवाल ने कहा कि किसान शीघ्र ही इस मसले पर उपायुक्त से मिलेंगे।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image