Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कर्मचारियों की छुट्टी की आवेदन प्रक्रिया अब ऑनलाईन

चण्डीगढ़, 29 मई(वार्ता) तबादला प्रक्रिया समेत अनेक सेवाएं ऑनलाईन करने के हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए छुट्टी के लिये आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाईन करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्त विभाग की ओर से इस सम्बंध में एक पत्र राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायायल, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार जनरल, सभी मंडलायुक्तों, सभी उपायुक्तों और उपमंडल अधिकारियों को जारी किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत अगर कोई कर्मचारी अपनी छुट्टी का आवेदन ऑनलाईन सौंपने या जमा कराने में असमर्थ है तो एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से भी इसका आवेदन कर सकता है। सरकार ने ऑनलाईन लीव मैनेजमेंट लागू करने के लिए खजाना विभाग के प्रोग्रामर सुनिल बहल और एनआईसी हरियाणा के तकनीकी निदेशक यशपाल को राज्य नोडल अधिकारी के रूप में मनोनित किया गया है।
रमेश 1635वार्ता
image