Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिन तक लू का प्रकोप

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिन तक लू का प्रकोप

चंडीगढ़ ,29 मई (वार्ता) पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में आये उछाल के चलते पारा 43 से 46 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया जिससे पश्चिमोत्तर क्षेत्र के दक्षिणी हिस्सों में लू जैसे हालात बने हुये हैं और अगले तीन दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं ।

मौसम केन्द्र के अनुसार हरियाणा तथा पंजाब के दक्षिणी इलाकों में लू का प्रकोप शुरू हो गया है जिसके अगले तीन दिनों तक बने रहने के आसार हैं । चंडीगढ़ इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया । पौधे भी झुलसने लगे हैं । क्षेत्र में दिन चढ़ते ही गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने पड़े तथा शहर का पारा 42 डिग्री , अंबाला 42 डिग्री , नारनौल 46 डिग्री , भिवानी तथा सिरसा 44 डिग्री ,करनाल तथा हिसार 43 डिग्री , रोहतक 42 डिग्री रहा ।

पंजाब में अमृतसर 42 डिग्री , लुधियाना ,पटियाला ,हलवारा का पारा क्रमश:43 डिग्री , आदमपुर 42 डिग्री , बठिंडा 44 डिग्री , दिल्ली 43 डिग्री , जम्मू 42 डिग्री ,श्रीनगर 29 डिग्री रहा ।

मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के कारण हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है । पहाड़ भी तपने लगे हैं जिसके कारण उना का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया । सोलन 35 डिग्री , शिमला 27 डिग्री , मनाली 27 डिग्री तथा चार मिमी तक वर्षा हुई । भुंतर 35 डिग्री ,धर्मशाला 30 डिग्री , कांगडा 37 डिग्री , मनाली 27 डिग्री ,नाहन 36 डिग्री ,कल्पा 23 डिग्री रहा ।

More News
पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

20 Apr 2024 | 8:40 PM

सोनीपत, 20 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने नेशनल स्पोर्टस क्लब में आईसीएआई सोनीपत ब्रांच (एनआईआरसी) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भारत क्रिकेट लीग-2024 का शुभारंभ किया।

see more..
image