Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पटियाला रिंग रोड के निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी

चंडीगढ़, 29 मई (वार्ता)पंजाब के पटियाला शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शहर के आसपास रिंग रोड बनाने के लिए आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी ।
यह सडक़ सरहिन्द रोड, भादसों रोड और नाभा को जाने वाली सडक़ को संगरूर सडक़ तक जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पटियाला रिंग रोड से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित पड़े मुद्दों को तुरंत केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के पास उठाने के लिए कहा है जिससे इसको समयबद्ध सीमा में मुकम्मल किया जा सके ।
उन्होंने 200 फुट चौड़ी एक और छोटी दक्षिणी सडक़ को भी मंजूरी दे दी है। यह सडक़ पटियाला शहर की दक्षिण पूर्वी दिशा में है जो मास्टर प्लान के अनुसार राजपुरा सडक़ को ऐलीवेटिड दक्षिणी और सनौर सडक़ के साथ जोड़ेगी।
केन्द्र ने संगरूर, बठिंडा, जालंधर, पटियाला, मोहाली /चंडीगढ़ और लुधियाना समेत प्रमुख शहरों के आसपास रिंग रोडज़ के निर्माण पर विचार करने के लिए पहले ही सहमति दी हुई है। सडक़ों के निर्माण के लिए समूची राशि समेत ज़मीन प्राप्ति की लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्रीय मंत्रालय द्वारा वहन किया जायेगा।
शर्मा
वार्ता
image