Friday, Apr 19 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिंदी पत्रकारिता दिवस पर 33 पत्रकार सम्मानित

सोनीपत, 30 मई(वार्ता) हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हरियाणा के सोनीपत जिला प्रैस क्लब ने आज एक समारोह में 33 पत्रकारों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश खत्री और विशिष्ट अतिथियों ने पंडित युगल किशोर शुक्ल को याद किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर एक संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुये कहा कि 30 मई को पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन पंडित शुक्ल ने 1826 ई. में पश्चिम बंगाल से प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू कर देश में हिंदी पत्रकारिता की शुरूआत की थी। जिसका श्रेय राजा राममोहन राय को भी दिया जाता है।
वक्ताओं के अनुसार आज के समय में अखबार एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। मीडिया ने आज सारे विश्व में अपनी एक खास पहचान बना ली है। हिंदी अखबारों का समाज में अपना स्थान है। सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज को नई दिशा और दशा प्रदान की जा सकती है। वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां है।
रमेश1943वार्ता
image