Friday, Apr 19 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अवैध नशामुक्ति केंद्र से 23 युवकों को मुक्त कराया

चंडीगढ़, 31 मई(वार्ता) हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ आदित्य कौशिक और पंचकूला जिला समाज कल्याण अधिकारी की संयुक्त टीम ने पिंजौर के जल्लाह गांव में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में छापा मारकर वहां बंधक बना कर रखे गये 23 नशाग्रस्त व्यक्तियों को मुक्त कराया है।
एक आधिकारित प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता तथा मैंटल हैल्थ केयर अधिनियम-2017 के तहत दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह केंद्र आरोपी रोहित हांडा और कर्म सिंह सोढी द्वारा अवैध रूप से चलाया जा रहा था। मुक्त कराये गये लोगों को लाइसैंसशुदा सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में दाखिल कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अवैध नशामुक्ति केंद्र में नशाग्रस्त लोगों से मारपीट और अमानवीय व्यवहार होता था तथा इन्हें थर्ड डिग्री टार्चर दिया जाता था। मुक्त कराए लोगों में से कम से कम 15 लोगों के शरीर पर टार्चर और मारपीट करने के निशान पाये गये हैं। इनका अब अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।
रमेश2013वार्ता
image