Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शिलांग में सिखों को नोटिस दिये जाने की गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निंदा की

शिलांग में सिखों को नोटिस दिये जाने की गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने निंदा की

अमृतसर, 03 जून (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने मेघालय की राजधानी शिलांग में प्रशासन की ओर से पंजाबी कालोनी के सिख निवासियों को नोटिस भेजने की निंदा की है।

भाई लोंगोवाल ने जारी एक बयान में कहा कि शिलांग की पंजाबी कालोनी में रह रहे पंजाबियों और विशेषकर सिखों को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह यहां पिछले 200 वर्षों से रह रहे है सरकार ने उनकी जमीन को हथियाने की मंशा नोटिस भेजा गया है।

उन्होंने मेघालय सरकार पंजाबी समुदाय के लोगों को जमीन पर मालिकाना हक दिये जाने की मांग करते हुए उन्हें परेशान न किये जाने की अपील की।

दमदमी टकसाल के प्रमुख संत ज्ञानी हरनाम सिंह ख़ालसा ने मेघायल सरकार की ओर से पंजाबी कालोनी के निवासी सिखों को उजाड़े की कोशिश पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल तथागत राय तथा मुख्यमंत्री श्री कोनराड संगमा से सरकारी फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान को भी इसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए अपील की है।

image