Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


झुलसाती गर्मी ने मचाया कोहराम,प्रचंड लू से नहीं राहत के आसार

चंडीगढ़ , 03 जून (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन प्रभावित किया है । अगले अड़तालीस घंटों तक लू तथा भीषण गर्मी से राहत की संभावना नहीं है तथा कहीं कहीं प्रचंड लू की चेतावनी दी गई है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन तक क्षेत्र में झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार क्षीण हैं । कल आंशिक बादल छाये रहने तथा अंधड़ के आसार हैं । नारनौल आज भी तपता रहा तथा राजस्थान से लगते हरियाणा के इलाकों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा । हिसार तथा बठिंडा का पारा क्रमश: 45 डिग्री के पार रहा ।
सिरसा 43 डिग्री , रोहतक 43 डिग्री , अंबाला 38 डिग्री , चंडीगढ 39 डिग्री ,करनाल 36 डिग्री ,अमृतसर 42 डिग्री , लुधियाना ,पठानकोट ,आदमपुर तथा पटियाला 40 डिग्री के पार ,हलवारा 41 डिग्री रहा । दिल्ली 40 डिग्री , श्रीनगर 26 डिग्री और जम्मू 41 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं ओलावृष्टि और बारिश से गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़े जिससे गर्मी से मामूली सी राहत मिली है। पिछले चौबीस घंटों में धर्मशाला, कुल्लू, मंडी सहित अनेक स्थानों पर हुई ओलावृष्टि और हल्की बारिश हुई ।
मौसम के करवट बदलने से भुंतर का पारा 36डिग्री , धर्मशाला29 डिग्री , मंडी 31 डिग्री , सुंदरनगर 37 डिग्री ,उना 41 डिग्री ,शिमला 27 , कल्पा 24 डिग्री , नाहन 35 , केलांग 20 डिग्री , मनाली 26 डिग्री ,सोलन 35 , कांगडा 37.6, डलहौजी 24.0 और कुफरी में अधिकतम पारा 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।
शर्मा
वार्ता
image