Friday, Apr 19 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जब खट्टर साईकल चला कर अपने कार्यालय पहुंचे

जब खट्टर साईकल चला कर अपने कार्यालय पहुंचे

चंडीगढ़, 03 जून(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता को पर्यावरण एवं स्वास्थय लाभ के लिये आज अनूठा संदेश दिया और वह अपने सरकारी आवास से राज्य सिविल सचिवालय साईकल चला कर पहुंचे।

आज विश्व साईकल दिवस था और श्री खट्टर ने जनता पर पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थय ठीक रखने का संदेश पहुंचाने के लिये अनूठा तरीका निकाला और तमाम सुरक्षा अमले और सरकारी गाड़ी को छोड़ कर अपने आवास से साईकल पर सचिवालय के लिये निकल पड़े। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि समाज के हर वर्ग के लोग अपनी दिनचर्या में साईकल का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, सड़कों पर वाहनों जाम की स्थिति से निजात मिलेगी तथा पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फरीदाबाद, करनाल और गुरुग्राम में सड़कों के साथ साइकल ट्रैक बनाने की मंजूरी दे दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी दिनचर्या में साइकिल का प्रयोग करें। इसके अलावा, भविष्य में पंचकूला, हिसार, रोहतक में भी साईकल ट्रैक बनाने की योजना है।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और अन्य अधिकारी भी साईकल चला कर सचिवालय पहुंचे।

image