Friday, Apr 19 2024 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में 40 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा सौर इन्वर्टर चार्जर

चंडीगढ़, 03 जून(वार्ता) हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने 40 प्रतिशत अनुदान पर सोलर इन्वर्टर चार्जर की योजना शुरू की है तथा इसे खरीदने के राज्य के इच्छुक लोग राज्य सरकार के पोर्टल सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर 20 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि निर्धारित अवधि तक प्राप्त सभी आवेदकों का चयन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। योजना के तहत तहत घरों में पहले से लगे 600 से 800 वॉट के एक बैटरी वाले इन्वर्टरों को चार्ज के लिये 300 वॉट के सोलर पैनल के साथ 20 एम्पियर चार्ज कंट्रोलर अनुदान पर नौ हजार रूपये में दिया जाएगा जिसकी कुल कीमत 15000 रूपये है। इसी तरह 1000 से 800 वॉट के इन्वर्टरों के लिये यह उपकरण 12000 रुपये में मिलेगा।
रमेश2009वार्ता
image