Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगी हिमाचल की 3226 पंचायतें: मारकंडा

शिमला, 04 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कृषि मंत्री डा0 रामलाल मारकंडा ने कहा है कि राज्य की सभी 3226 पंचायतें ब्रॉडबैंड सुविधा से जुड़ने जा रही हैं तथा केंद्र सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।
डा0 मारकंडा ने मंगलवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इस साल के अंत तक सभी पंचायतों को उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है जिसके लिए भारत नेट योजना के तहत हिमाचल के लिए 1800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के माध्यम से ब्रॉडबैंड से पंचायतों को जोड़ने का फैसला किया गया था लेकिन अब राज्य इलैक्ट्रोनिक्स विकास निगम (इडीसी) के जरिये काम होगा।
उन्होंने कहा कि पंचायतों का कामकाज डिजिटलाइज करने की दिशा में यह एक बड़ा प्रयास होगा। कागजी कामकाज कम होगा। साथ ही विपरीत परिस्थितियों में संचार का भी माध्यम बनेगा। ऑनलाइन होने से अब लोगों को पंचायतों में चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके अलावा, ब्लॉक और जिला स्तर पर कागजी कार्रवाई भेजने से छुटकारा मिल सकता है।
रमेश2024वार्ता
image