Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में हैफेड के सरसों के गोदाम सील

सिरसा, 04 जून(वार्ता) हरियाणा में यहां स्थानीय प्रशासन ने रगड़ी रोड स्थित हैफेड के गोदामों पर गत देर रात छापा मार कर इसे सील कर लिया।
प्रशासन ने यह कार्रसाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है जिसमें बताया जाता है कि गोदामों में पड़ोसी प्रदेश से व्यापारियों के साथ कथित तौर पर सांठगांठ कर टैक्स चोरी कर लाई गई और नमीयुक्त सरसों को स्टाॅक किया गया है।
सिरसा जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने गोदाम में सरसों के अवैध स्टॉक रखे जाने की सूचना मिलते ही मार्किट कमेटी के सचिव, नगर परिषद अधिकारी और उपमंडल अधिकारी की तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जिसने इन गोदामों पर मंगलवार रात छापामारी की। छापे के दौरान हैफेड के तीन गोदाम खुले पाये गये जिनमें से दो गोदाम में सरसों बोरियों में भरी हुई थी जबकि एक में खुली पड़ी हुई थी। बताया जाता है कि इस दौरान हैफेड के अधिकारी से जांच टीम को वहां रखी गई सरसों का कथित तौर पर कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाए। टीम ने इसके बाद हैफेड के गोदामों को सील कर दिया। रात्रि के समय हुई इस छापेमारी से सिरसा मंडियों के व्यापारियों में हडकम्प मचा हुआ है।
सं.रमेश1338वार्ता
image