Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पेंशन पर टेंशन : सेवानिवृत्त कर्मचारी करेंगे आंदोलन

हिसार, 06 जून (वार्ता) पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर हरियाणा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता प्रांतीय नेता आरसी जग्गा ने आज यहां बताया कि आंदोलन की पहली कड़ी के रूप में 13 जून को जिला स्तरीय कन्वेंशन हिसार में होगी। दूसरे चरण में 25 जून से 30 जून तक सभी ब्लॉकों की कन्वेंशन होगी। 12 जुलाई को अधीक्षक अभियंता बिजली विभाग कार्यालय पर धरना दिया जाएगा और एस.ई. के माध्यम से एम.डी. बिजली विभाग के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर धरने देकर विधायकों को ज्ञापन दिए जाएंगे। अगस्त माह में वित्त मंत्री के गृह क्षेत्र नारनौंद में तीन दिन लगातार सामूहिक धरना दिया जाएगा जिसमें हर रोज सात जिलों के कर्मचारी धरने पर बैठेेंगे। हर दिन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सं महेश
वार्ता
image