Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कैप्टन ने किया नवजोत सिद्धू समेत अनेक मंत्रियों के विभागाें में फेरबदल

चंडीगढ़, 06 जून(वार्ता) हाल के लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज अपनी मंत्री परिषद के विभागों में व्यापक फेरबदल करते हुये इसे एक नया रूप देने का प्रयास किया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री मोहिंदरा से स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग लेकर उन्हें अब स्थानीय निकाय विभाग दिया है। श्री सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग लेकर उन्हें अब उर्जा विभाग दिया गया है। श्री सिद्धू के पास पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग भी था जो अब तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दिया गया है। वहीं श्री चन्नी का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अब मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने पास रखा है।
श्री सुख सरकारिया से राजस्व विभाग वापिस लेकर उन्हें आवास एवं शहरी विकास विभाग, श्री बलबीर सिंह सिद्धू से पशु पालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग वापिस लेकर उन्हें स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग दिया गया है। पशु पालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग अब तृपत रजिंदर सिंह बाजवा देखेंगे। उनके पास उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग भी पूर्ववत बने रहेंगे। श्री बाजवा से लेकिन आवास एवं शहरी विकास विभाग वापिस लेकर इसे श्री सुखविंदर सिंह सरकारिया को दिया गया है। श्री सरकारिया को राजस्व विभाग से मुक्त करते हुये यह विभाग अब श्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ देखेंगे जो पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग भी देखेंगे। श्री मनप्रीत सिंह बादल राज्य के वित्त मंत्री बने रहेंगे लेकिन शासन सुधार विभाग उनसे वापिस लेकर इसे मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है। श्री ओम प्रकाश सोनी से स्कूल शिक्षा विभाग वापिस लेकर इसे श्री विजय इंदर सिंगला को दिया गया है। श्री सिंगला के पास लोक निर्माण विभाग पहले की तरह रहेगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने श्री सिंगला से सूचना प्रोद्योगिकी विभाग लेकर अपने पास रखा है। श्री सोनी अब चिकित्स शिक्षा एवं अनुसंधान, स्वतंत्रता सेनानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग देखेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने विश्वस्त तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सोढी को प्रवासी भारतीय मामलों के विभाग का प्रभारी बनाया है। यह विभाग पहले मुख्यमंत्री के पास था। मुख्यमंत्री ने श्रीमती अरूण चौधरी से परिवहन विभाग वापिस लेकर इसे श्रीमती रजिया सुल्ताना को दिया है। श्रीमती सुल्ताना के पास जलापूर्ति विभाग भी रहेगा लेकिन उनसे उच्च शिक्षा विभाग वापिस ले लिया गया है। श्रीमती चौधरी अब सरकार में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री होंगी।
कैप्टन अमरिंदर ने जिन चार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल नहीं किया है वे साधू सिंह धर्मसोत(वन, मुद्रण एवं स्टेश्नरी तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण), श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (सहकारिता एवं जेल), सुंदर श्याम अरोड़ा (उद्योग एवं वाणिज्य) और भारत भूषण आशु(खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले) हैं।
रमेश2042वार्ता
image