Friday, Mar 29 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डोडरा-क्वार इलाके में फंसी दो महिलाओं ट्रैकरों को सुरक्षित निकाला

शिमला 07 जून (वार्ता) उत्तराखंड के धौला से रूपिन दर्रे से होकर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला की सांगला घाटी जाते हुए पर्वतारोही दल की दो महिला सदस्यों को सेना के हैलीकाप्टर से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
दो महिलाओं ट्रैकरों में एक घायल सुश्री सुधा भट्टाचार्यजी ( सशस्त्र अधिकारी की पत्नी) और हाइपोथर्मिया की मरीज अन्य महिला डाॅ. सुप्रिया ट्रैकर को सुबह करीब 6 बजकर 55 मिनट पर अनाडेल हैलीपैड पर पहुंचाया गया और आर्मी अस्पताल जतोग में उपचार के लिए भेज दिया गया है। भारतीय सेना के एक प्रवक्ता परवीन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं को शिमला जिले के डोडरा-क्वार उपमण्डल की जाखड़ा ग्राम पंचायत के धंदराश-थाच क्षेत्र के जंगल में थी, जिन्हें आर्मी के हैलीकाप्टर द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि दस सदस्यों पर्वतारोही का दल दो दिन पहले उत्तराखंड के धौला इलाके से रूपिन दर्रे होते हुए सांगला घाटी की ओर ट्रैकिंग के लिए निकले थे, लेकिन सुश्री भट्टाचार्यजी को दांडश-थाच क्षेत्र के पास घुटने में चोट लग गई, जिसके बाद उन्होंने गुरूवार को सैटेलाइट फोन से जिला प्रशासन शिमला और सेना से मदद मांगी। इनके बचाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर कल भी भारतीय वायु सेना का हेलीकाॅप्टर भेजा गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हैलीकाप्टर उतर नहीं सका। आज पांच बजे सुबह यह सर्च आॅपरेशन चलाया गया और कामयाब हुआ।
वहीं, एसडीएम डोडरा क्वार रती राम ने बताया कि अन्य आठ पर्वतारोही का दल पांच किलोमीटर पैदल रूपिन दर्रे को पार कर किन्नौर जिले के सांगला घाटी की ओर निकल गया है, जो सुरक्षित है।
सं शर्मा
वार्ता
More News
पंजाब में हथियार सहित तीन बदमाश  गिरफ्तार

पंजाब में हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

29 Mar 2024 | 3:32 PM

मोहाली 29मार्च (वार्ता) पंजाब में एसएसओसी मोहाली ने पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले चौरा माधरे गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

see more..
image