Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


इस बार हिसार में होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन

हिसार, 07 जून (वार्ता) पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस बार हिसार में आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुशीला ने आज यहां बताया कि 21 जून को यह समारोह हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 9 से 11 जून तक प्रात: 6 से 7.30 बजे तक जिला स्तरीय और हिसार प्रथम एवं द्वितीय ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जन साधारण को पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों, पीटीआई, डीपीआई, खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों, पुलिस विभाग के योग प्रशिक्षकों एवं आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों की तरफ से महाबीर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 से 15 जून तक प्रात: 6 से 7.30 बजे तक मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ एवं इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार 20 जून को योग दिवस कार्यक्रम का प्रायोगिक अभ्यास होगा तथा जिला प्रशासन योग मैराथन का भी आयोजन करेगा। जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जनसाधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, स्काउटस व गाइड्स हिस्सा लेंगे। योग मैराथन में स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन व बैनर आदि लेकर चलेंगे।
सं महेश
वार्ता
image