Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमरिन्दर की केंद्र से रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की मांग

चंडीगढ़, 12 जून(वार्ता) पंजाब में आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों की मुश्किलें दूर करने के प्रयासों के तहत राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्र सरकार से वर्ष 2019-20 के लिए रबी की विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) में वृद्धि करने की माँग की है।
कैप्टन सिंह ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (सी.ए.सी.पी.) को इस सम्बंध में लिखे अपने पत्र में गेहूँ का एमएसपी 1840 रुपए से बढ़ा कर 2710 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार का एमएसपी भी 1440 रुपए से बढ़ाकर 1974 रुपए प्रति क्विंटल, चना का एमएसपी 4620 रुपए से बढ़ाकर 5631 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 4200 रुपए से बढ़ाकर 5384 रुपए प्रति क्विंटल करने की माँग की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल विविधीकरण के लिये ज्वार, चना और सरसों की फसलों के प्रति किसानों को प्ररित करने के लिए इनके एमएसपी वृद्धि किये जाने की ज़रूरत है। यह न केवल किसानों के हित में होगा बल्कि राज्य में तेजी से गिर रहे भूजल का स्तर को रोकने में सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी समेत किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए भले ही राज्य सरकार हरसम्भव कदम उठा रही है लेकिन एमएसपी में वृद्धि करने के मामले में केंद्र के सहयोग की अपेक्षा है। उन्हाेंने केंद्र सरकार से एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को पूरी तरह लागू करने की भी मांग की।
रमेश1737वार्ता
image