Friday, Apr 19 2024 | Time 15:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पैमानों पर हिमाचल अन्य राज्यों से आगे : मंत्री

कांगड़ा, 14 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज कहा कि स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पैमानों पर हिमाचल प्रदेश दूसरे राज्यों से आगे है पर अब भी उसमें सुधार की काफी गुंजाइश है।
श्री परमार यहां टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में कॉलेज के सामुदायिक दवा विभाग की तरफ से रैबीज के खिलाफ सहायता संघ के आयोजित सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते समय बोल रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में डायलाइसिस यूनिट स्थापित की जाएगी ताकि गुर्दों के मरीज को डायलाइसिस के लिए कहीं जाना न पड़े।
सम्मेलन में देश के 11 राज्यों से करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
सं महेश विजय
वार्ता
image