Friday, Apr 19 2024 | Time 06:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महिला के साथ होटल में आए पुलिस अधिकारी ने की प्रबंधक से हाथापाई

सिरसा, 17 जून (वार्ता) हरियाणा के सिरसा में अनाज मंडी स्थित एक होटल में कल रात एक महिला के साथ होटल में आए एक पुलिस अधिकारी ने युवती की पहचान मांगने पर प्रबंधक से हाथापाई की।
होटल के प्रबंधक वीरेंद्र ने आज बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस उपाधीक्षक से की है। अपनी शिकायत में वीरेंद्र ने बताया है कि जयभगवान ने होटल में एक कमरे की योयो से ऑनलाईन बुकिंग करवाई हुई थी। कल वह एक महिला के साथ पहुंचे तो उनसे उनकी वह महिला की पहचान का प्रमाण मांगा गया। जयभगवान ने अपना परिचय पत्र तो दिखा दिया पर महिला की पहचान मांगने पर खफा हो गये। उन्होंने खुद को सिरसा के कालांवाली थाने का एसएचओ बताया और धमकाने लगे। प्रबंधक वीरेंद्र ने होटल के नियम का हवाला दिया तो जयभगवान मारपीट पर उतारू हो गये और रजिस्टर में की अपनी एंट्री को खुद ही पेन से काट दिया। बाद में जयभगवान ने फोन कर कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया और होटल की तलाशी व प्रबंधक को हिरासत में लेने की धमकी देने लगे।
इस बीच जयभगवान के साथ आई उनके कहने पर जा चुकी थीं। होटल प्रशासन के अनुसार सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डेड है।
सिरसा के पुलिस उपाधीक्षक आर्यन चौधरी ने संपर्क करने पर माना कि उन्हें जयभगवान के खिलाफ शिकायत मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि जयभगवान फिलहाल कालांवाली थाना में कार्यवाहक थाना अधिकारी का कामकाज देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद प्रथम दृष्टया उन्हें कालांवाली से हटाकर लाईन हाजिर किया जा रहा है।
इस बीच जयभगवान ने संपर्क करने पर दावा किया कि मामला वैसा नहीं है जैसा बताया जात रहा है। उन्होंने कहा कि उनका भाई व भाभी अमृतसर से आए थे, जिन्हें हिसार जाना था,उनके ठहराव के लिए यो यो से ऑनलाईन कमरा बुक करवाया गया था पर लेट होने के कारण होटल मैनेजर ने आनाकानी की तो उन्होंने पैसे वापिस करने की बात कही जिससे उनका आपस में विवाद हो गया।
सं महेश विजय
वार्ता
image