Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पोलियो टीकाकरण के दूसरे दिन 44717 बच्चों को दवा पिलाईं गयी

जालंधर 17 जून (वार्ता) स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जून से शुरू तीन दिवसीय पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को 44717 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाईं गयी।
सिविल सर्जन जालंधर डा.राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार 1089 टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में 9620 और शहरी क्षेत्रों में 35097 बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाईं। उन्होंने बताया कि मुहिम को सफल बनाने के लिए घर घर जा कर बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाने के लिए 1089 टीमों का गठन करने के इलावा 152 सुपरवाइज़र तैनात किये गए थे। इसके इलावा आशा, मल्टीपल हैल्थ वर्कर, कालेज के छात्रों और अन्य समेत सेहत विभाग के कर्मचारियों ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झौंपड़ियाँ और ईंटों के भट्टों पर रहने वाली प्रवासियों को विशेष तौर पर इस मुहिम में शामिल किया गया था।
ठाकुर राम
वार्ता
image