Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


29301 बच्चों को पिलाई पोलियो रोधक दवाई

जालंधर, 18 जून (वार्ता) पंजाब के जालंधर जिला में 16 जून से शुरू तीन दिवसीय पोलियो अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को पांच साल तक की उम्र के कुल 29301 बच्चों को स्वास्थ्य टीमों की ओर से पोलियो ड्रॉप पिलाये गये।
सिविल सर्जन डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि आज ड्राइव के दौरान, 1089 स्वास्थ्य टीमों ने 24158 बच्चों को शहरी और 5143 बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो ड्रॉप पिलाई। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए कुल 1089 टीमों का गठन किया गया था और अभियान को चलाने के लिए 152 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
उन्होंने कहा कि आशा, मल्टीपल हेल्थ वर्कर्स, कॉलेज स्टूडेंट्स और अन्य लोगों के साथ फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स ने ड्राइव में हिस्सा लिया।
डॉ बग्गा ने कहा कि जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ सतीश कुमार और शहरी नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका भंडारी ने शहर के चौगिट्टी, लाडोवाली, रेलवे स्टेशनों और आसपास की छावनी और मलिन बस्तियों में इस अभियान की जाँच की।
सिविल सर्जन ने कहा कि झुग्गियों और ईंट भट्टों में रहने वाली प्रवासी आबादी को विशेष रूप से इस अभियान में शामिल किया गया था।
ठाकुर.संजय
वार्ता
image